“पचरंगी लहरिया महोत्सव 2024” का रंगारंग आयोजन
नगर माहेश्वरी महिला संस्थान की 14 क्षेत्रीय महिला संगठन ने लहरिया प्रतियोगिता में भाग लिया
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा: 13अगस्त
नगर माहेश्वरी महिला संस्थान की 14 क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला मंडल ने पंचरंगी लहरिया रंगारंग महोत्सव में भाग लिया, संस्थान की अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी ने जानकारी दी कि संस्थान के तत्वावधान में पुराना शहर महिला संगठन ने “पचरंगी लहरिया महोत्सव 2024” का भव्य आयोजन किया। आयोजन सूर्य महल में सभी 14 क्षेत्रीय महिला संगठनों ने अपनी अलग-अलग ड्रेस कोड में पचरंगी लहरियो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष सुमित्रा भदादा ने बताया कि तीज और लहरिया थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में सभी संगठनों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में विभिन्न मनोरंजक खेल, सरप्राइज गिफ्ट्स और आकर्षक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मिसेज़ लहरिया प्रतियोगिता में प्रत्येक मंडल से 2-2 प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली को “मिसेज़ लहरिया” का ख़िताब प्रदान किया गया।
नगर सचिव सोनल माहेश्वरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत रैंप वॉक, प्रश्नोत्तर और अन्य कई राउंड्स आयोजित किए गए। लहरिया प्रतियोगिता की निर्णायक में श्रीमती चंदा पोरवाल और श्रीमती रंजिता नोलखा शामिल थीं। इस प्रतियोगिता में
प्रथम, रेणु समदानी ( आर के आरसी )
द्वितीय पायल गग्गड़( आज़ाद नगर )
और तृतीय रेणु माहेश्वरी ( सुभाष नगर )
श्रेष्ठ रहि जिन्हें पुरस्कृत किया गया
क्षेत्रीय ग्रुप डांस में
प्रथम संजय कॉलोनी
द्वितीय सांगानेर
तृतीय पथिक नगर
रहें
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय महिला संगठन की संगठन मंत्री ममताजी मोदानी, प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, ज़िला अध्यक्ष प्रीति लोहिया, ज़िला मंत्री भारती बाहेती, एडिशनल एसपी राजकंवर दीपाजी सिसोदिया, और मुदिता राठौड़ उपस्थित रहीं।
पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल की सचिव पूनम पोरवाल ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में सभी पदाधिकारियों का पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण मेहमानों की स्वागत एंट्री और पुराना शहर के सदस्यों का लहरिया ड्रेस कोड रहा। एंकरिंग पूजा दरक ने की।
कार्यक्रम की प्रभारी रश्मि कोगटा, रानु राठी, वेजायन्ती समदानी, और पूनम बाहेती थीं। इसके अलावा संतोष तोषनीवाल, ज्योति भदादा, नेहा तोषनीवाल, अंजलि झंवर, पूजा दरक, ऊषा समदानी, और ऊषा पटवारी ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पूरा आयोजन अत्यंत मनमोहक और सुव्यवस्थित रहा, जिसमें भीलवाड़ा नगर की 500 माहेश्वरी महिलाओं ने भाग लिया जो सज धज कर अपने लहरिया कोड में उपस्थिति रही