*हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रभक्तिमय हुआ शाहपुरा*
*शाहपुरा में लहराया राष्ट्रीय गौरव का ध्वज , हर घर तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब*
*हाथ में तिरंगा लेकर जिलेवासियो के साथ कदम से कदम मिलकर चले ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत*
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा , 13 अगस्त | हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ज़िला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तथा समाज के हर वर्ग द्वारा जन सहभागिता निभाई जा रही है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को ज़िले में तिरंगा हाफ मैराथन का आयोजन हुआ। अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर श्री सुनील पुनिया ने तिरंगा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
तिरंगा मैराथन महलों के चौक से शुरू होकर त्रिमूर्ति सर्किल तक आयोजित हुआ । तिरंगा मैराथन के दौरान उपखण्ड अधिकारी निर्मा जी विष्णोई , नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर जी , एसएचओ महावीर शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।मैराथन के अंत में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वालो को सम्मानित किया गया जिसमे लड़कियों में दीपाली धाकड़ ने प्रथम तथा कोमल गुर्जर ने द्वितीय एवं लड़कों में रोहित कोली ने प्रथम तथा परमेश्वर कहार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें एडीएम श्री सुनील पुनिया ,
एसीईओ जिला परिषद श्री अमित कुमार शर्मा
उपखंड अधिकारी शाहपुरा निरमा जी बिश्नोई , यंग स्पोर्ट्स क्लब्स से श्री राजेंद्र सिंह धाबाई एवं रामेश्वर प्रसाद कुम्हार , जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी
प्राचार्य विजय सिंह नरूका द्वारा सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम की इस श्रृंखला में हाफ मैराथन के पश्चात शाहपुरा में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत ज़िला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन कर देशभक्ति का नया अध्याय जोड़ा गया । श्री प्रासिबा राजकीय महाविद्यालय मैदान से त्रिमूर्ति चौराहे से महलों के चौक तक निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। हाथों में तिरंगा लिए लोग देशभक्ति के जज्बे से ओत-प्रोत दिखाई दिए। ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने तिरंगा यात्रा के दौरान वीरवर क्रांतिकारी बंधुओं की प्रतिमाऑ पर माल्यार्पण भी किया |
ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि, ‘तिरंगा हमारी शान है। आज इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं | इस यात्रा में स्कूली बच्चों के साथ तिरंगा हाथों में लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। यात्रा में समस्त ज़िला स्तरीय अधिकारिगण भी शामिल हुए |
*जिले भर में निकाली गई तिरंगा वाहन रैली , स्वयं जिला कलेक्टर श्री शेखावत ने वाहन चलाकर रैली का किया आगाज*
*शहर वासियों ने वाहन रैली का किया जगह-जगह स्वागत*
आजादी के अमृत महोत्सव के चलते जिला प्रशासन ने सोमवार को तिरंगा वाहन रैली निकाली गई । वाहन रैली में स्वयं जिला कलेक्टर ने वाहन चलाकर तिरंगा रैली का आगाज किया । यह वाहन रैली धरती देवरा से शुरू होकर शाहपुरा कलिंजरी गेट से फुलिया गेट से बालाजी की छत्तरी से त्रिमूर्ति चौराहे से भाणा गणेश जी से खन्या के बजाजी से मुखर्जी सर्किल से शहर के प्रमुख बाजारों तथा चौराहा से होकर त्रिमूर्ति चौराहे पर जाकर वाहन रैली का समापन हुआ। सभी वाहनों पर तिरंगा झण्डा लहराते हुए देशभक्ति के गीतों के साथ रैली अपने गन्तव्य रूट पर भव्यता के साथ मर्यादित तरीके से निकाली गयी।
तिरंगा वाहन रैली में शाहपुरा विधायक श्री लालाराम बैरवा , सभापति श्री रघुनन्दन सोनी , विभिन्न जनप्रतिनिधिगण सहित ज़िले से स्वतंत्रता सेनानी श्री व्यास जी तथा श्री काँटिया जी के परिवारजन भी शामिल हुए तथा देश प्रेम एवं जनसेवा की भावना का संदेश दिया |
रैली के दौरान शहर वासियों ने जगह-जगह भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के साथ वाहन रैली का स्वागत किया | हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित हुई तिरंगा वाहन रैली में कई वाहन शामिल हुए । वाहनों पर तिरंगा लहरा रहा था और यह शहर के विभिन्न इलाकों होते हुए निकली ।
ठीक इसी प्रकार की वाहन रेलियो तथा तिरंगा यात्रा का आयोजन सभी उपखंडों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक किया गया तथा सभी जिले वासियों के मन में देशभक्ति तथा तिरंगे के प्रति सम्मान की भावना का विचार संचारित किया गया।
इस दौरान एडीएम श्री सुनील पुनिया ,
एसीईओ जिला परिषद श्री अमित कुमार शर्मा,
उपखंड अधिकारी शाहपुरा निरमा जी बिश्नोई , नगर परिषद आयुक्त श्री रामकिशोर सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी
एवं आमजन मौजूद रहे।
बता दे कि भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर द्वारा कराए जा रहे हर घर तिरंगा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश भक्ति, जागरूकता, नागरिकता बोध के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया जा रहा है। 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिंरगा सहित कई गतिविधियां 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक आयोजित की जाएगी। इसमें तिरंगा यात्रा, रैली, वाहन रैली, कॉन्सर्ट, प्रतिज्ञा, श्रद्धांजलि, सेल्फी, आदि गतिविधियां आयोजित होगी। ये गतिविधियां 15 अगस्त तक चलेगी इसमे 13 से 15 अगस्त तक जहां संभव हो सके सभी जगह तिरंगा प्रोटोकॉल के तहत फहराया जाएगा।