111 दीपक जलाकर और रंगोली बनाकर मनाया अखंड भारत दिवस
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा। जिले के शाहपुरा शहर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अखंड भारत दिवस मनाया हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाहपुरा शहर के त्रिमूर्ति चौराहा पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 111 दीपक जलाकर वह मातृशक्ति द्वारा अखंड भारत की रंगोली बनाकर अखंड भारत दिवस मनाया। पूरा त्रिमूर्ति चौराहा भारत माता की जयकारों से गूंज उठा। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़ सुनील पोंडरीक, भगवत सिंह, पवन सुखवाल,चीनू बैरागी, मनोज सोनी, पंकज सुगंधी, शांतिलाल मामोडिया, बसंत वैष्णव, यशपाल पाटनी मुकेश सेन अशोक बोहरा गिरिराज हरिजन वीरांगना प्रमुख सुमित्रा माली रीना लोहार आदि सर्व हिन्दू समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे।