जिला स्तरीय रंगोत्सव कार्यक्रम 2024-25 सेठ मुरलीधर मानसिंहा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा में आयोजित हुआ । जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी ने बताया कि चार विधाओं में शाहपुरा ब्लॉक के चार प्रतिभागियों ने भाग लिया और चारों ही विजेता रहे । शाहपुरा में चल रही वाक् पीठ में चारों प्रतिभागियों का अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्यनारायण कुमावत, एसीबीईओ भंवरलाल बलाई, डॉक्टर परमानंद शर्मा, विजय सिंह नरूका, धारा सिंह मीणा, ईश्वरलाल मीणा, रीता धोबी ने सभी प्रतिभागियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया । शाहपुरा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बच्छखेड़ा की रशीदा बानू ने लोकगीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रहड़ के कैलाश कोली ने शास्त्रीय वादन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मूॅहला की सलोनी नाबेड़ा ने अधिगम शिक्षण सामग्री निर्माण में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा के परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने शिक्षक प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।