खेड़ा पालोला स्कूल में पौधारोपण कर रक्षाबंधन पर बालचर व इको क्लब सदस्य ने पौध सुरक्षा का संकल्प लिया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती कोठियां के पास हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड रामपुरा आगूचा के सहयोग से ग्राम खेड़ा पालोला में हरियालो राजस्थान के तहत विद्यालय परिसर नंद घर सामुदायिक भवन तेजाजी परिसर, माताजी परिसर, देव दरबार परिसर में 50 पौधे लगाकर विद्यार्थियों और अभिभावकों ने सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर सी एस आर कोऑर्डिनेटर नवीन टेलर, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामकुवांर चौधरी, तेज मंडली प्रमुख शिवराज चौधरी संस्था प्रधान अरवत्यार अली, वृक्षारोपण प्रभारी सरोज चौधरी, सुमन भाकर, आंगनवाड़ी सहायिका सुशील शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य कनक गुर्जर, मीना खटीक ,पूर्व वार्ड पंच कालू लाल भील सहित ग्रामीण लोगों ने पौधारोपण किया। रक्षाबंधन के अवसर पर इको क्लब सदस्य एवं बालचर ने सुरक्षा का संकल्प लिया।
खेड़ा पालोला स्कूल में पौधारोपण कर रक्षाबंधन पर बालचर व इको क्लब सदस्य ने पौध सुरक्षा का संकल्प लिया।
Leave a comment
Leave a comment