उप कारागृह में कैदियों के रक्षाबन्धन पर प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय द्वारा रक्षा सूत्र बांधे गये।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा स्थानीय सेवाकेंद्र एवं कारागृह में रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम रखा गया। ब्रह्माकुमारी सोनिका दीदी जी द्वारा कारागृह के जेलर ओमप्रकाश शर्मा, उनके समस्त जेल स्टाफ एवं कैदियों को रक्षासूत्र बांध, अपने श्रेष्ठ संकल्पों से जीवन को श्रेष्ठ बनाने की प्रेरणा दी। दीदी जी ने बताया कि संकल्प ही हमारे जीवन को नीचे लाते है और संकल्प ही जीवन को श्रेष्ठता की ऊँचाइयों पर ले जाते है l इसी तरह ब्रह्माकुमारी कुमुद दीदी जी द्वारा सेवाकेंद्र पर पर्यावरण मित्र मंडल के सदस्यों को रक्षासूत्र बंधा गया। कुमुद दीदी जी ने राखी पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि ये पर्व पवित्रता का प्रतीक है हमे आत्मा स्मृति का तिलक लगाना है पवित्रता को जीवन में अपना कर सृष्टि और प्रकृति को भी पवित्र बनाने की सेवा का रक्षासूत्र बांधना है एवं मुख से सदैव मीठे बोल बोलने की मिठाई खिलानी है l इस दौरान राजेंद्र सिंह राठौड़, गुलशन हेमनानी, निकेश बहेडिया, किशन नुवाल, सुनील लोढ़ा, विमल शारदा, अनिल जेसवानी आदि मौजूद थे।
उप कारागृह में कैदियों के रक्षाबन्धन पर प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय द्वारा रक्षा सूत्र बांधे गये।
Leave a comment
Leave a comment