सावन मास के पांचवे सोमवार को शिवालयों में गूंजे बंम बंम भोले।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सावन मास के पवित्र माह के पांचवे सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में गूंजे बंम बंम भोले, रुद्राभिषेक, दुधाभिषेक, जलाभिषेक, सहस्त्र धारा , पूजा अर्चना सहित धार्मिक कार्यक्रम शिव भक्तों द्वारा शिवालयों में किया गया। श्री चारभुजा नाथ मंदिर श्री राम मन्दिर, चिंता हरण बालाजी मंदिर, श्री महाकालेश्वर राधे कृष्णा मंदिर, जोरावरपुरा चारभुजा नाथ मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित भगवान् भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई एवं महाआरती कर प्रसाद का भोग लगाया गया। पुराना जोरावरपुरा में श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर श्री मनोकामनेश्वर महादेव के रुद्राभिषेक पूर्व पार्षद रामकुमार चौधरी द्वारा करवाया गया।
सावन मास के पांचवे सोमवार को शिवालयों में गूंजे बंम बंम भोले।
Leave a comment
Leave a comment