*माहेश्वरी समाज के संगठनों द्वारा किया पौधारोपण*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 30 अगस्त
एक पेड़ एक जिंदगी अभियान के तहत माहेश्वरी समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड स्थित महेश शिक्षा सदन में पौधारोपण कर भीलवाड़ा को हरा भरा करने का संकल्प लिया कई तरह के पौधे लगाकर उनके रखरखाव जिम्मेदारी ली,
प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि पौधारोपण करने के अवसर पर दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चैचानी के नेतृत्व में ओम गट्यानी, देवेंद्र सोमानी, महेश सेवा समिति के सचिव राजेंद्र कचोलिया, दिलीप तोषनीवाल, महेंद्र काकानी, प्रदीप लाठी, महावीर समदानी, कृष्ण गोपाल जागेटिया, राजेश तोषनीवाल, दिनेश शारदा ,लक्ष्मी लाल काबरा, सुरेश काबरा ,चंद्र प्रकाश कालिया, शिव बांगड आदि मौजूद थे