गंगापुर में विद्यालय स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
संस्कार प्रकल्प के तहत भारत विकास परिषद् शाखा गंगापुर द्वारा विद्यालय स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को गंगापुर व आस पास के ग्रामीण विद्यालयों के 23 विद्यालयों में आयोजित की गई। विद्यालय स्तरीय यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई जिसमे कनिष्ठ वर्ग 1650 व वरिष्ठ वर्ग में 1850 कुल 3500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। शाखा अध्यक्ष भैरूलाल सुराना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति, इतिहास, धर्म राजनैतिक,आर्थिक व सम सामयिक विषयों से प्रश्न आए। यह प्रतियोगिता ओएमआर शीट के माध्यम से आयोजित की गई।प्रत्येक विद्यालय में शाखा से पुरुष व महिला सदस्य को प्रभारी नियुक्त किया गया जिन्होंने विद्यालय में जाकर उक्त प्रतियोगिता आयोजित करवाने में सहयोग प्रदान किया। प्रत्येक विद्यालय से कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को शाखा स्तर पर सम्मानित किया जाएगा और वे प्रतिभागी शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।