*जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री चौधरी का भाजपा ने किया स्वागत अभिनंदन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141/
भीलवाड़ा 1 सितंबर। राजस्थान सरकार में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल जाट का आज भीलवाड़ा आगमन पर स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दामोदर अग्रवाल, जिला प्रमुख बरजीदेवी भील के विशेष सान्निध्य में स्वागत, अभिनंदन किया गया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जलदाय मंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं के साथ साथ संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रूपलाल जाट, जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, बाबूलाल आचार्य, जिला मंत्री गोपाल तेली, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भगवत सिंह राठौड़, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष शंकरलाल जाट, मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, पंकज प्रजापत, आकाश मालावत, भरतसिंह राठौड़, भूपेंद्र सिंह, बबलू कुमावत, मोहित माथुर, लादूलाल जाट, सत्यनारायण तेली, राजू जाट, कृष्णगोपाल अहीर सहित बड़ी संख्या में भाजपा अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।