*नवगठित जिले शाहपुरा में संरचनात्मक विकास के लिये विभिन्न कार्यों हेतु भूमी आवंटित*
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141
शाहपुरा, 03 सितंबर | जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार नवगठित जिले शाहपुरा में अधिकाधिक जिलेवासियों के हितो को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तथा भविष्य की ज़रूरतों को मद्देनज़र रखते हुए ज़िले में
विभिन्न कार्यों हेतु भूमी आवंटित की गई है |
जिला कलेक्टर शेखावत द्वारा ग्राम शाहपुरा तहसील शाहपुरा में 0.50 हैक्टर भूमि मातृ वन के लिए , ग्राम शाहपुरा तहसील शाहपुरा में 0.50 हैक्टर भूमि ऑटोडेरियम टाउन हॉल शाहपुरा के लिए , ग्राम शाहपुरा तहसील शाहपुरा में 2.50 हैक्टर भूमि मिनी खेल मेदान व साइकिल ट्रैक के लिए तथा ग्राम शाहपुरा तहसील शाहपुरा में 0.25 हैक्टर आर्ट गैलेरी हेतु भूमि आवंटित की गई है |