भामाशाह ने पशु चिकित्सालय में दवाइयाँ उपलब्ध करवाई।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर के भामाशाह ममता सर्जिकल द्वारा पशु चिकित्सालय को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई गई । राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय गुलाबपुरा में वर्तमान में आवश्यक दवाइयां की कमी थी, संस्था प्रभारी डॉक्टर माने अंकुश गोविंद एवं Lsa सावर लाल जांगिड़ ने दवाइयां की मांग की इसके लिए ममता सर्जिकल यूनिट के मालिक से अनुरोध कर आवश्यक दवाइयां दिलवाने हेतु निवेदन किया जिस पर आवश्यक दवाइयां पशु चिकित्सालय को उपलब्ध करवाई एंव स्वयं नहीं आकर केडी मिश्रा समाजसेवी को अपना प्रतिनिधि भेजकर उनके द्वारा वितरण की गई। केडी मिश्रा ने बताया कि श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा में भी इनके द्वारा प्रति माह आवश्यक दवा उपलब्ध करवाई जा रही है। संस्था प्रभारी डॉक्टर माने अंकुश ने ममता सर्जिकल को नेक कार्य हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सांवर लाल जांगिड़, श्रीमती रक्षा वैष्णव, श्याम सुंदर शर्मा,श्रीमती मंजू मिश्रा एवं अंकित गर्ग ने कार्यक्रम में मौजूद थे।
भामाशाह ने पशु चिकित्सालय में दवाइयाँ उपलब्ध करवाई।
Leave a comment
Leave a comment