क्षेत्र में तीन दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश, अब आमजन के लिए आफत बनती जा रही है,
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
स्थानीय क्षेत्र में तीन दिन से रुक रुक हो रही बारिश से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। शहरी क्षेत्र में तो लोगो का बुरा हाल है, शहर की बाहरी कोलोनीयो के आवासीय मकानों के चारों तरफ बारिश का पानी जमा हो गया , शहर के हुरड़ा रोड़ कृष्णा कालोनी, कुबेर कोलोनी, महेश कोलोनी, शिशु सदन के पास, आईटीआई रोड कोलोनी , महावीर कोलोनी सहित निचली बस्तीयों में बारिश का पानी जमा हो गया,पालिका प्रशासन के भी तमाम प्रयास असफल होते नजर आ रहे है, शहरी में छोटे, बड़े नालो के चौक हो जाने से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। शहर के शनि मंदिर के पास रेल्वे अंडर ब्रिज व गणेश कोलोनी व कृषि मंडी के पास स्थित नाले की सफाई सही नहीं होने से बारिश के पानी का बहाव धीमा होने से पानी जमा हो गया, जिससे सडकों पर गंदगी, कचरा फैल गया। वही बारिश किसानो के लिए अब आफत बनती जा रही है। फसलो के खेतो मे बारिश का पानी भरने से खराबा होने की स्थिति बनी हुई है,। वही क्षेत्र के बांधों में भी पानी की आवक बनी हुई है, सरेरी बांध में 6. 90 फीट व आगूंचा तालाब में 7.20 फीट व टोकरवाड तालाब में 7 फीट व गागेडा में 7.70 फीट जालिया बांध में 6.25 फीट पानी की आवक हुई है। समाचार लिखने तक बारिश चालू थी।
क्षेत्र में तीन दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश, अब आमजन के लिए आफत बनती जा रही है, ====
Leave a comment
Leave a comment