*लायंस क्लब उदयपुर श्रीजी ने एक दिवसीय फेलोशिप कार्यक्रम का किया आयोजन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
राजस्थान
लायंस क्लब उदयपुर श्रीजी ने स्थानीय गरियावास ढिकली के विला में एक दिवसीय फेलोशिप कार्यक्रम का आयेजन किया। जिसमें सर्वप्रथम क्लब के सदस्यों द्वारा पूल पार्टी आयोजित की गई। उसके पश्चात क्लब के सभी सदस्यों ने मिलजुल कर खाना बनाया। इससे आपसी सहयोग और प्रेम भावना बनी । इसके साथ ही क्लब के आगामी कार्यक्रमों को लेकर साधारण सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें क्लब सदस्यों द्वारा आयोजित भावी कार्यक्रमों को लेकर चिंतन एवं रूपरेखा तैयार की गई। बैठक के दौरान क्लब सदस्यों द्वारा फेलोशिप बढ़ाने,नए मेम्बर बनाने, सेवा कार्य करने के लिए सभी सदस्यों द्वारा एक साथ सहमती बनी। इसके साथ ही सितंबर व अक्टूबर माह में उत्सव मनाने व सेवा कार्य करने की चर्चा भी की गई।
कार्यक्रम के दौरान ही क्लब के सदस्यों द्वारा विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन किया जिसमे सभी सदस्यों ने सपरिवार उत्साहपूर्वक भाग लिया। उसके पश्चात सभी सदस्यों ने एक साथ बैठकर भोजन किया। कार्यकम के दौरान लायंस क्लब उदयपुर श्रीजी के अध्यक्ष लायन दिनेश कुमार माली, सचिव लायन आदित्य कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष लायन राकेश अरोड़ा, चार्टर्ड अध्यक्ष लायन राजेंद्र प्रसाद सनाढ्य, लीडरशिप चेयरपर्सन लायन बालकृष्ण सुहालका सहित क्लब सदस्य उपस्थित थे।