भगवान श्री धरणीधर के जन्मोत्सव पर आज शाहपुरा धाकड़ समाज ने निकाली शोभायात्रा
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान श्री धरणीधर के जन्मोत्सव पर आज शाहपुरा धाकड़ समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से कलिंजरी गेट,बालाजी की छतरी त्रिमूर्ति होते हुए उदय भान गेट होकर धाकड़ मोहल्ले से लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची ।
एडवोकेट कैलाश धाकड़ ने बताया कि
भव्य शोभा यात्रा में ठाकुर जी का बैवान के साथ साथ भगवान धरणीधर जी एवं राधा कृष्ण,गजानंद गणेश जी की जीवंत झांकियां साथ साथ रही तथा प्रभात फेरी की महिलाओं ने शोभायात्रा में चार चांद लगा दिया।
शोभायात्रा में समाज के सभी स्वजाति बंधु,महिलाए एवम् बच्चे बच्चीया साथ साथ नाच गान करते हुए शोभायात्रा निकाली गई तथा बाजार में भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल,हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़ जगदीश बोहरा ओर विरांगना प्रमुख सुमित्रा माली की अगुवाई में हिंदू जागरण मंच के कर्यकर्ताओं ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की अनेक संस्थाओं तथा दुकानदारो ने भी शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।
आज के भव्य कार्यक्रम में धाकड़ समाज के अध्यक्ष देवीलाल, पूर्व चेयरमैन कन्हैया लाल धाकड़(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा),उप सभापति राजीदेवी, रामेश्वर लाल धाकड़ ( प्रदेश महामंत्री धाकड़ युवा संघ),बालूराम,गोपाल,
मोडू लाल,शकर लाल,रामलाल,राम प्रसाद,छगन लाल,कमलेश,कैलाश,कालूराम,जयकिशन शंकर,शोभाराम,
बजरंग,मुकेश,कैलाश,मगन एवम सैकड़ो समाज बंधु उपस्थित रहे।