गढबोर श्री चारभुजा नाथ के लिए पदयात्रा जयकारों के साथ हुई रवाना।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री चारभुजा मित्र मंडल के तत्वावधान में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी विशाल पदयात्रा सोमवार को गाजेबाजे के साथ गढबोर श्री चारभुजा नाथ के लिए हुई रवाना। पैदल यात्रियों का दल सोमवार सुबह श्री चारभुजा नाथ मंदिर से जयकारों, नाचते गाते हुए रवाना हुए, जिन्हें प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ व पालिका चेयरमैन सुमित काल्या एवं पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर सहित शहरवासियों ने सभी पद यात्रियों का स्वागत अभिनंदन किया एवं पुष्प वर्षा कर रवाना किया गया। उक्त पदयात्रा में 101 श्रद्धालु शामिल हैं, पांच दिन में 106 किलोमीटर की यात्रा करके गढबोर श्री चारभुजा नाथ के पहुंचकर एकादशी के विशाल मेले में शामिल होंगे। इस दौरान पूर्व पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप रांका, अमर सिंह चौहान, मधुसूदन पारिक, पुरुषोत्तम नुवाल, यात्रा संयोजक पूर्व प्रधान कन्हैया लाल वैष्णव, एडवोकेट गोपाल वैष्णव,लाल सिंह सोलंकी, सुरेश दाधीच, सतीश पाराशर, पवन काबरा, घनश्याम सिंह, अविनाश पाराशर सहित कई श्रद्धालु, मौजूद थे।
गढबोर श्री चारभुजा नाथ के लिए पदयात्रा जयकारों के साथ हुई रवाना।
Leave a comment
Leave a comment