मार्बल फैक्ट्री की लिफ्ट में आये वुल्फ स्नेक सांप को किया रेस्क्यू
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बिजयनगर से गुलाबपुरा रोड महावीर मार्बल्स फैक्ट्री की लिफ्ट में वुल्फ स्नेक सांप आ जाने से काम करनें वाली व्यक्तियों को पता लगने पर फैक्ट्री मालिक विनोद नाहर को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस मित्र सुरेंद्र सिंह भाटी स्नेक रेस्क्यूवर बिजयनगर को फोन पर जानकारी दी, भाटी ने मौके पर पहुंच कर बड़े ही सहज भाव से सर्प का रेस्क्यू कर वहां सर्प शिक्षा अभियान के तहत आमजन को जागरूक किया व सांपों की प्रजातियां के बारे में बताया व कहा कि सर्प दंश होने पर इसका इलाज संभव है घबराएं नहीं। मानव प्राणी व जीव प्राणी दोनों का जीवन सुरक्षित रहें और सर्पदंश मुक्त भारत बनें। सर्प को सुरक्षित स्थान पर रिलीज किया।
मार्बल फैक्ट्री की लिफ्ट में आये वुल्फ स्नेक सांप को किया रेस्क्यू
Leave a comment
Leave a comment