बजरी भरे वाहन चालक गौ वंश को ले रहे वाहनों की चपेट में।
महुआ कस्बे में रात्रि में अंगित निकालते हैं बजरी भरे वाहन चालक वाहनों को तेज गति से चलाकर आए दिन गौ माता को अपने वाहनों की चपेट में ले रहे हैं। वाहन चालक अपने वाहनों में लाउड स्पीकर तेज आवाज में चला कर वाहनों को चलाते हैं।वही महुआ में मेन रोड कस्बे में बस स्टैंड से मानपुरा रोड पर एक भी स्पीड ब्रेकर नही बना हुआ है।जिससे आए दिन छोटी बड़ी गटनाए होती रहती हैं।