*बालाजी गोवंश हेल्पलाइन टीम ने गौवंशो को पहनाए 5000 रेडीमेड बेल्ट*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा. आजकल अनाथ गौवंशों की सहायता करने वाली टीम बालाजी गौवंश हेल्पलाइन की चर्चाएं हर तरफ हो रही है। जानकारी के लिए बता दें बालाजी गोवंश हेल्पलाइन टीम शाहपुरा भीलवाड़ा और केकड़ी जिले में लोगों की मदद से अनाथ गौवंशों का निःशुल्क उपचार करवातीं है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें गोशाला भेजने का काम भी करतीं हैं। बताया जाता है कि इनकी टीम द्वारा भीलवाड़ा शाहपुरा और केकड़ी जिले में प्रतिमाह करीब 300 से ज्यादा गोवंशों का उपचार करवाया जाता है । पिछले दिनों शाहपुरा के कादीसहाना रोड पर हुए एक रोड़ एक्सीडेंट में पांच गायों की दर्दनाक मौत के बाद बालाजी गोवंश हेल्पलाइन टीम ने एक रक्षासूत्र गौमाता के नाम मुहिम चलाकर साथी टीमों के साथ एक महीने के अंतराल में करीब 5000 गायों के गले में रेडियम बेल्ट पहनाएं हैं । कार्यक्रम संयोजक अभिषेक सिंह राजपूत ने बताया के मच्छरों के प्रकोप से बारिश के मौसम में रात को अनेक गौवंश सड़क पर बैठे रहते हैं और वाहन चालकों की मामुली सी लापरवाही से कई बार इनकी जान चली जाती। कई बार चालकों को रोड़ पर बैठे गौवंशो की जानकारी नहीं होती है जिससे वे भारी वाहनों चपेट में आ जाते हैं । इससे गंभीर दुर्घटनाएं होने की आशंकाएं बनी रहती है । इसलिए हमारी टीम ने एक रक्षासूत्र गौमाता के नाम मुहिम चलाकर शाहपुरा भीलवाड़ा और केकड़ी जिले में साथी टीमों के साथ लगभग 5000 से ज्यादा गोवंशों के गले में रेडियम बेल्ट पहनाएं हैं । शाहपुरा टीम लीडर राजेश सैन ने कहा की बालाजी गौवंश हेल्पलाइन का लक्ष्य अनाथ गौवंशों को हर कदम पर सहायता उपलब्ध करवाना है । शाहपुरा के गौभक्त व्यापारी ओमप्रकाश ने टीम को लागत मूल्य में रेडियम बेल्ट उपलब्ध करवाई हैं।