भादुड़ी छठ व सप्तमी पर भगवान् देवनारायण के मंदिर पर मेला लगा। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री देवनारायण मंदिर पर भगवान् देवनारायण का भादुड़ी छठ व सप्तमी पर मेला लगा। पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर ने बताया कि भगवान् देवनारायण के लीलाधर घोड़े के जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन किया गया व मेला लगा तथा दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पुजारी, भोपा महंत श्री किशन गुर्जर ने सभी को आशीर्वाद दिया। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर प्रसाद का भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामनाएं की।
भादुड़ी छठ व सप्तमी पर भगवान् देवनारायण के मंदिर पर मेला लगा। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।
Leave a comment
Leave a comment