दश लक्षण महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे में दिगंबर जैन समाज मंदिर परिसर में दश लक्षण महापर्व के चौथे दिन उत्तम सोच धर्म के रूप में आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य आध्यात्मिक संत एलक क्षीर सागर महाराज के सानिध्य में सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा बड़ी संख्या में भाव से मनाया जा रहा है।प्रतिदिन प्रातः कस्बे में प्रभात फेरी,अभिषेक,शांतिधारा,प्रवचन क्षीर सागर महाराज द्वारा दश लक्षण पूजन,विधान,दिन में तत्वार्थ सूत्र क्लास , साय प्रतिक्रमण,आरती स्वाध्याय सांगानेर संस्कृति संस्थान भया संक्षम जैन द्वारा एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन चला रहे हैं।अध्यक्ष मुकेश सेठिया,कोषाध्यक्ष सुरेश सोनी,महावीर ठग,दिनेश कुमार, अनिल कुमार कला,कलेश अजमेरा, सहित समाजन मौजूद थे।