महुआ में अनंत चतुर्दशी धर्म पर्व पर श्रद्धालुओं ने किया वासु पूज्य भगवान का पूजन श्रीजी का अभिषेक व शांति धारा की।जुलूस भी निकाला।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे में स्थित दिगंबर जैन मंदिर में पर्युषण पर्व मनाया गया। पर्व के दसवें एवं अंतिम दिन मंगलवार को दिगंबर जैन मंदिर से गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया जिसमें जैन समाज के पुरुष, महिलाए और बालक बालिकाएं नाचते गाते हुए नजर आए।और उत्तम ब्रह्मचर्य दिवस मनाया गया।इस मौके पर श्री जी का अभिषेक शांति धारा में पूजन कर कहीं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । पूजा का सौभाग्य सुनील कुमार संजय कुमार अजमेरा परिवार को मिला ब्रह्मचर्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हर इंसान को ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना चाहिए वासना और पाखंड से मन को कभी भी विचलित नहीं होने देना चाहिए नारी में माता बहन का आदर लाना व्यवहार ब्रह्मचर्य है हमें उत्तम ब्रह्माचर्य का पालन करके अपनी आत्मा में रमन करना चाहिए पर्यूषण पर्व के समापन के बाद क्षमा वाणी धर्म की पूजा की जाएगी इस मौके पर मुकेश सेठिया सुरेश सोनी मुकेश अजमेरा महावीर ठंग समाजसेवी दिनेश सोनी अनिल काला कमलेश अजमेरा सुनील सेठिया कमलेश काला सहित जैन समाज के लोग मौजूद थे।