एपीआई ब्रांच भीलवाड़ा के अध्यक्ष डॉक्टर कास्ट, सचिव डॉक्टर मीणा बने
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 22 सितंबर
एशोसिएशन फिजिशियन आफ इंडिया( एपीआई ) भीलवाड़ा ब्रांच के आज निर्विरोध चुनाव हुए जिसमें अध्यक्ष डॉ डी एल कास्ट एवं सचिव डॉ दौलत मीणा को चुना गया,
भीलवाड़ा ब्रांच में 47 से अधिक फिजिशियन एपीआई में पंजीकृत है एशोसिएशन में भीलवाड़ा के सभी सरकारी व प्राइवेट फिजिशियन सम्मिलित है एपीआई मे फिजिशियन के विभिन्न आधुनिक जानकारी हेतु शैक्षिक गतिविधियां व सेमिनार नियमित आयोजित होते है