*लांबिया कलां में 68वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन*
*विधायक बैरवा ने मारा शाॅट*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कलां में 68वीं जिला स्तरीय 17 वर्ष और 19 वर्ष छात्र-छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा के मुख्य आतिथ्य, बनेड़ा प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह की अध्यक्षता और भाजपा बनेड़ा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिंह , भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी, जिला परिषद सदस्य शंकर लाल जाट के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। उद्घाटन मैच में विधायक बरवा ने स्वयं मेंदान उतरकर शाॅट मारा भाजपा रायला मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विभागीय प्रतिनिधि जमना लाल तेली, तकनीकी सलाहकार रघुवीर सिंह के निर्देशन में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। आयोजक संस्था प्रधान राकेश भंडिया ने बताया कि दिनांक 23.09.2024 से 26.09.2024 तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र वर्ग में 13 टीमें, 17 वर्ष छात्रा वर्ग में 03 टीमें तथा 19 वर्ष छात्र वर्ग में 12 टीमें, छात्रा वर्ग में 03 टीमों सहित कुल 461 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में मंच संचालन उप प्राचार्य दिलीप सिंह कानावत और व्याख्याता महावीर सुथार ने किया। उद्घाटन मैच में मूशी ने मनोहरपुरा को 36 रन से हराया। ग्राम पंचायत लांबिया कलां एवं ग्राम वासियों के सहयोग से पूरी प्रतियोगिता में नाश्ते व दोनों समय के भोजन की व्यवस्था की जायेगी।