मुस्लिम समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजित
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में मोहम्मद रमजान मंसूरी फाउण्डेशन के बैनर तले आम मुस्लिम समाज के होनहार बच्चों का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शीतल पैरेडाइज, दोवनिया बालाजी रोड़ पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लियाकत अली मंसूरी पूर्व आएएस अधिकारी थे,अध्यक्षता पूर्व अधीक्षण अभियंता तुलसी राम मुण्डेतिया थे,विशिष्ट अतिथि चिकित्सा अधिकारी डॉ.पूरणमल मुणोत व डॉ.गुलनाज थी। कार्यक्रम फाउण्डेशन के संयोजक मोहम्मद रफीक मंसूरी(टी.वी.)
द्वारा प्रायोजित था। उक्त कार्यक्रम में कक्षा 8 मेंं ए ग्रेड प्राप्तांक व कक्षा 10 व 12 में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले व खेल व विभिन्न विधाओं में श्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित किया गया। कक्षा 12 मेंं सर्वाधिक प्राप्तांक 98.60 प्रतिशतआलिया खानD/Oजावेद खान के थे,कक्षा 10 में सर्वाधिक प्राप्तांक 96.83 प्रतिशत सोहा खान D/Oसलीम खान के थे।ऑल इंडिया मंसूरी समाज संगठन के राजस्थान सरपरस्त हाजी जवरी खान मंसूरी, रिटायर्ड प्रिसिंपल हाजी बाबूदीन मंसूरी, रिटायर्ड प्रिन्सिपल सद्दीक मोहम्मद सिलावट,रिटायर्ड बेंक मैनेजर कमरूद्दीन मंसूरी,समाजसेवी हाकिम अली खान,हाजी अख्तियार अली,मा.सा.शरीन मोहम्मद आदि वक्ताओं ने प्रतिभाओं से आहवान किया, अच्छी तालिम हासिल कर परिवार,समाज व मुल्क का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम का संचालन मा.सा.वफात मोहम्मद ने किया,अंत में आरीफ एविस टेलर ने सभी का शुक्रिया अदा किया,अमित खान , फाउण्डेशन मेम्बर मा.सा.जावेद अली,मा.सा.आबिद अली,मा.सा.सलीम मोहम्मद मा.सा.शरीन मोहम्मद मंसूरी,इन्जि.जाकिर खान मंसूरी,मोहसिन कम्पाउंडर साहब,बब्बू भाई पेण्टर,सलीम मोहम्मद सिलावट,रमजान कुरैशी, निसार मोहम्मद,रज्जाक मोहम्मद,जब्बार मोहम्मद, आजाद मोहम्मद आदि मौजूद थे।
मुस्लिम समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजित
Leave a comment
Leave a comment