हुरड़ा विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा पी एम श्री रा.उ. मा. विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने बुधवार को नागरिकता कौशल सवैधानिक मूल्य एवं भारत ज्ञान थीम के तहत विषय -जन प्रतिनिधियो के लिए शैक्षिक योग्यता अनिवार्य होनी चाहिए अथवा नहीं पर स्थानीय विघालय में वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य नन्द किशोर शर्मा ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के कुल 23 छात्र छात्राओ ने वाद -विवाद प्रतियोगिता के पक्ष व विपक्ष में भाग लिया।
प्रतियोगिता के मुख्य प्रभारी प्राध्यापक ममता काबरा ,सहप्रभारी- महबूब मंसूरी व० अध्यापक,संतोष लक्ष्कार ,राजेन्द्र कुमार वर्मा रहे। प्रतियोगिता पक्ष ग्रुप में प्रथम स्थान अविनाश माली,द्वितिय लक्ष्मी,तृतीय अंकित कुशवाह एवंम विपक्ष ग्रुप में प्रथम -आरती शर्मा,द्वितिय-टीना,तृतीय-जागृति ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता के निर्णायक प्राध्यापक विजय सिंह सोलेत,प्राध्यापक विरेन्द्र कुमार टेलर,बृजेश दाधीच प्रयोगशाला सहायक रहे।कार्यक्रम का संचालन महबूब मंसूरी व०अ० ने किया विजेता प्रतिभागी पक्ष व विपक्ष प्रथम ,द्वितिय ,तृतीय को प्रधानाचार्य नन्दकिशोर शर्मा ने पुरुस्कार दिये ।सभी वाद -विवाद प्रतिभागीयो को प्रोत्साहान पुरुस्कार मुख्य प्रभारी ममता काबरा ,संतोष लक्षकार,राजेन्द्र वर्मा महबूब मंसूरी ,रतन देवी विशनोई,निर्मला अरोड़ा ,नारायण सिंह,हिम्मत सिंह राठौड,विक्रम शर्मा द्वारा प्रदान किये गये।प्रधानाचार्य नन्दकशोर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
हुरड़ा विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
Leave a comment
Leave a comment