ग्राम खारी का लाम्बा में निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ आयोजन।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जिला अंधत्व निवारण समिति भीलवाड़ा के आर्थिक सहयोग एवं प्रशासनिक अनुमति से शकुंतलम मेडिकोज खारी का लांबा द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, मानसिंह राठौड़, उप सरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़, रघुराज सिंह राठौड़ ने दीपक प्रज्वलित करके किया। कैंप ऑर्गेनाइज्ड रघुराज सिंह ने बताया कि नेत्र संबंधी रोगियों की नजर चश्मा, काला पानी, मोतीयाबिंद नासूर पर्दे की आदि बीमारीयों निशुल्क जांच कराई जाकर एवं ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन लैंस प्रत्यारोपण गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा में निर्धारित दिनांक को निशुल्क किए जाएंगे। शिविर में 50 मरीजों का मोतियाबिंद नेत्र लेंस प्रतिरोपण किया जाएगा, 18 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण, 202 मरीजों को निशुल्क नेत्र चिकित्सा परामर्श दिया गया। प्रधान राठौड ने शिविर आयोजक रघुराज सिंह को अपने जन्म दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जन्म दिवस के दिन आयोजित इस अनुकरणीय कार्य के लिए सराहना की। कैंप ऑर्गेनाइज्ड रघुराज सिंह ने बताया कि नेत्र संबंधी रोगियों की नजर चश्मा, काला पानी, मोतीयाबिंद नासूर पर्दे की आदि बीमारीयों निशुल्क जांच कराई जाकर एवं ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन लैंस प्रत्यारोपण गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा में निर्धारित दिनांक को निशुल्क किए जाएंगे। शिविर में 50 मरीजों का मोतियाबिंद नेत्र लेंस प्रतिरोपण किया जाएगा, 18 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण, 202 मरीजों को निशुल्क नेत्र चिकित्सा परामर्श दिया गया। शिविर में पंडित शिवराज शर्मा , मेडिकल टीम से गोविन्द सिंह राणावत, विजय सैनी, सिद्धार्थ सिंह चुंडावत, नरेन्द्र आंजना, रितिका चंदेल, कुसुम नागदा, महेन्द्र सिंह चौहान, हरिओम शर्मा, संतोष राठौड़, मुस्कान मेघवाल, शालिनी शाह, ऋषभ शर्मा,छत्रपाल सिंह राठोड, रणजीत सिंह राठोड, वासुदेव सिंह राठौड, शंभू सिंह राठौड़,
शंकर लोहार ,रविंद्र सिंह ,शंकर सिंह,छत्रपाल सिंह , रणजीत सिंह , वासुदेव सिंह , शंकर लोहार, रविंद्र सिंह, शंकर सिंह, चंद्रभान सिंह, वीरेंद्र सिंह, जसराज चौधरी, अंकित साहू, राजा साहू, अनुराग सिंह, सावर भील, लाल मोहम्मद, मुल चंद खाती, रमेश रायका, दिनेश भांबी,सुनील पारीक ,चंद्रभान सिंह, वीरेंद्र सिंह , राजा साहू, इत्यादि मौजूद थे।
ग्राम खारी का लाम्बा में निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ आयोजन। ====
Leave a comment
Leave a comment