विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया शरद का जन्मोत्सव
(युवाओं ने 293 यूनिट रक्तदान किया)
भीलवाड़ा
(रिपोर्टर दिनेश लक्ष्कार)
सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा के तत्वाधान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक शरद सिंह चौहान के जन्मदिन पर मित्रों ने अनूठी पहल करते हुए लगातार 5-वे रक्तदान शिविर का आयोजन हरिशेवा वाटिका भीलवाड़ा एवं मेनाल रिसॉर्ट में किया।
रक्तदान के प्रति उत्साह का परिचय देते हुए युवाओ ने 293 यूनिट रक्तदान कर जरूरतमन्दों को समर्पित किया ।
शिविर का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन , मंहत संत दास महाराज ,मंहत राधा शरण काठियाँ बाबा ,लाल महाराज, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, लघु उद्योग भारती प्रांत उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार जाजू, विवेकानंद केंद्र के प्रांत प्रमुख भगवान सिंह चौहान ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि शरद सिंह के मित्रो ने अनूठी पहल करते हुए जन्मदिन पर उपहार स्वरूप रक्तदान शिवीर में 293 यूनिट युवाओ ने रक्तदान किया एवं मेनाल रिसोर्ट में ग्रामीण युवाओ ने रक्तदान कर रक्तदान जागृति का संदेश दिया।
कार्यक्रम संयोजक विक्रम सिंह कानावत ने बताया कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह ,प्रताप नगर थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह नरूका, उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर,वरिष्ठ अधिवक्ता उम्मेद सिंह राठोड़,अधिवक्ता गोपाल सोनी,पूर्व सरपंच पालड़ी देवेन्द्र सिंह व विवेक निमावत शिक्षाविद, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह राठौड़, सुंदरलाल बंबोड़ा, एडवोकेट अर्पित कोठारी, विजय सोनी, शंभू लाल वैष्णव, शंकर गुर्जर, ओम गुर्जर, दिनेश सुथार ने उपस्थित हो रक्तदाताओ का हौंसला बढ़ाया व बधाई हो बधाई शरद बन्ना को बधाई । वातावरण को गूंजयमान कर दिया।
शिविर में युवाओं के साथ साथ युवतियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
कार्यक्रम सह संयोजक कुणाल सिंह राणावत ने साथियो का आभार व्यक्त किया ।
रक्त संग्रहण रामस्नेही ब्लड बैंक भीलवाड़ा एवं महात्मा गांधी ब्लड बैंक भीलवाड़ा की टीम द्वारा किया गया। सभी रक्तदाताओ को रक्तदाता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।