
हिन्दू जागरण मंच द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान9667171141*
शाहपुरा ।हिंदू जागरण मंच शाहपुरा खंड द्वारा शस्त्र पूजन कस्बे में स्थित आदर्श विद्या माध्यमिक विद्यालय परिसर गांधीपुरी शाहपुरा में आयोजित किया गया ! हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक हनुमान धाकड़ ने बताया की जिसमें सर्वप्रथम हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता द्वारा भारतीय संस्कृति की परम्परा अनुसार शस्त्रों को रोली लगाकर व मोली बांध कर जयघोष की ध्वनि के साथ शस्त्र पूजन सम्पन्न किया ! कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुभाष बाहेती प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य ने सम्बोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम मंदिर के महंत सीताराम बाबा ने की । वक्ताओं ने इस मोके पर कहा कि तन रक्षा हेतु शस्त्र विद्या का ज्ञान तथा मन रक्षा हेतु शास्त्र विद्या का ज्ञान होना जरूरी बताते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम तथा योगीराज सुदर्शन धारी भगवान श्री कृष्ण ने भी धरती पर आकर शस्त्र तथा शास्त्र दोनों को ही जीवन में महत्व दिया है ! इसी कारण आज हमें भी तन, मन,धन, कुटुंब,जीवन,देश और समाज की रक्षार्थ हेतु शस्त्र एवं शास्त्रों का अनवरत अभ्यास में लाने की प्रेरणा दी गई ! बैठक में नगर सभापति रघुनंदन जी सोनी पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ ,नरेश व्यास, मनोहर सिंह , उदय लाल सुनील पोडंरिक, मुकेश सेन, लड्डू भील अशोक बोहरा , जगदीश बोहरा , दुर्गा लाल , बसंत , बल्लू गुर्जर ,मुकेश नायक प्रेम शंकर सोनी, गजेंद्र सोलंकी, राजेश छाबड़ा, रीना लोहार सुमित्रा माली वीरांगना प्रमुख सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें !