एकादशी पर गौसेवा का संकल्प हर सनातनी के लिए अनिवार्य : महंत सीताराम बाबा
“सनातन मित्र मण्डल” द्वारा “गौसेवा टीम जीवरक्षणम” का सम्मान व अभिनन्दन
पापाकुशा एकादशी से तुलसी वितरण अभियान का शुभारंभ
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
“हरित शाहपुरा पर्यावरण संवर्धन संस्थान” की प्रेरणा से “सनातन मित्र मंडल, शाहपुरा” द्वारा पापांकुशा एकादशी के अवसर पर पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एकादशी को “गौसेवा संकल्प दिवस” के रूप में मनाते हुए धरती देवरा शिव मंदिर पर श्रीराम मंदिर के महंत सीताराम बाबा की अध्यक्षता में गौसेवा टीम जीवरक्षणम के सदस्यों को उपरणा ओढ़ाकर व तुलसी का पौधा देकर सम्मान व अभिनन्दन किया गया….कार्यक्रम में सनातन मित्र मंडल की ओर से कार्यक्रम संयोजक बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि पापांकुशा एकादशी पर सनातन मित्र मंडल ने टीम गौसेवा को 2500 रुपये की राशि बीमार व दुर्घटनाग्रस्त गौवंश के उपचार व दवाइयों के लिए भेंट की…साथ ही तुलसी वितरण का कार्यक्रम भी शुभारंभ किया है आगामी दिनों में संस्था के सदस्य से संपर्क कर तुलसी के पौधे के प्राप्त कर सकेंगे गौसेवा टीम जीवरक्षणम के सेवा कार्य की मुक्तकण्ठ प्रशंसा व सराहना करते हुए महंत सीताराम बाबा ने सभी गौसेवकों स्पष्ट रूप से भगवान श्री कृष्ण के साथी,सहयोगी व सच्चे गौसेवक बताते हुए सभी लोगों से गौसेवा जैसे ईश्वरीय कार्य में यथाशक्ति सहयोग व समर्पण देने का आह्वान किया…
कार्यक्रम में सनातन मित्र मण्डल के मनोज कुमार धाकड़,परमेश्वर शर्मा, देव सिंह भाटी, अभिषेक कौशिक, आशीष लक्षकार,प्रतापसिंह राणावत, दिनेश सिंह भाटी व गौसेवा टीम जीव रक्षणम से दिनेश प्रजापत, अमन सेन, हितेश पेशवानी,अजय प्रजापत,हेमराज धाकड़,भैरु गाडरी, अनिल पांचाल,गोविन्द प्रजापत, देवेन्द्र प्रजापत, राघवप्रताप सिंह, लखन सिन्धी आदि उपस्थित थे…