*नामदेव प्रान्तीय महासभा आपके द्वार के तहत शाहपुरा में बेठक आयोजित*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा नामदेव समाज प्रान्तीय महासभा आपके द्वार के तहत शाहपुरा में बेठक आयोजित की गई मोनू नामदेव ने बताया की
राष्ट्रीय महासभा एवं प्रान्तीय महासभा सदस्यता अभियान एवं राष्ट्रीय महासभा के आगामी अधिवेशन हेतु समाज जनों से सम्पर्क कार्यक्रम “प्रान्तीय महासभा आपके द्वार ” के तहत अशोक गोठरवाल , प्रान्तीय अध्यक्ष, श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति सांगानेर – जयपुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय महासभा एवं प्रान्तीय कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों ने शाहपुरा में समाजजनों से सम्पर्क किया और समाजजनों को राष्ट्रीय महासभा के सदस्यता अभियान की जानकारी एवं सदस्य बनने के लिये आह्वान करते हुऐ तीर्थराज पुष्कर में 15 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले छीपा समाज के राष्ट्रीय महा अधिवेशन में आने हेतु आमन्त्रित किया। इस अवसर पर प्रान्तीय युवा अध्यक्ष नीरज मोनू अंछारा , राष्ट्रीय महासभा के संयोजक दुर्गालाल नामा , सह संयोजक एच एल नामा , प्रान्तीय युवा महामंत्री सतीश सरावगी , प्रान्तीय सहमंत्री प्रमोद अमरवाल एवं प्रान्तीय सह संयोजक अनिल गंगवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। कादेड़ा में समाज अध्यक्ष राजेंद्र बाकलीवाल ने एवं शाहपुरा में जिला हितकारीणी अध्यक्ष रामनारायण नरबाण, महामंत्री ओमप्रकाश लफूंदरा शाहपुरा युवा जिला ईकाई अध्यक्ष पीयूष आछेरा तथा शाहपुरा छीपा समाज अध्यक्ष उदयलाल चिचोदिया के नेतृत्व में समाजजनों ने प्रदेश से पधारें हुऐ पदाधिकारियों का स्वागत किया एवं सदस्यता ग्रहण करते हुऐ अधिकाधिक संख्या में राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में सत्यनारायण जी अमरवाल, अजयजी पाटोदिया, शिव राईवाल,शिव बाकलीवाल, धमेंद्र नरबान नामदेव जी नरबान,मोनू नामदेव,मदन अमरवाल, आदि समाज के सदस्य उपस्थित रहे।