गंगापुर में ग्लोबल हैंड वॉशिंग दिवस पर विद्यार्थी को बताया हाथ धोने का महत्व ।
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्ष्कार)
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत परियोजना कार्यो की जानकारी आलोक विधा मंदिर स्कूल गंगापुर कार्यक्रम में सहायक सामाजिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट रेखा खटीक ने उपस्थित विधार्थियो को बताया की हाथ धोने की सेवन स्टेप के बारे में जानकारी दी ।बच्चों को बताया कि खाना खाने से पहले खाना खाने के बाद शौचालय में सोच के बाद साबुन से हाथ धोने की सेवेन स्टेप के बारे में जानकारी दी । विद्यालय जागरुकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया कि आपके घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल-जल को टैंकों में भरकर रायपुर रोड़् नेहरु नगर में बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट कर खाद बनाया जाएगा और वानिकी, पेड़ो में उपयोग लिया जाएगा इसे निस्तारण के समय जो गंदगी होती थी उस गंदगी से निजात मिलेगी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रेखा लक्षकार , निदेशक दिनेश लक्षकार, अध्यापक रमेश चंद्र शर्मा ,कृष्णा माली , सीमा कवर, खुशबू जागेटिया ,गंगा शर्मा,नेहा भांड,सचिन गुप्ता का सहयोग रहा।