श्री देवनारायण भगवान के मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा)
भटेड़ा-शाहपुरा बनेड़ा क्षेत्र कि घर का पंचायत के भटेड़ा गांव में स्थित जन आस्था का प्रसिद्ध केंद्र श्री देवनारायण मंदिर परिसर में मंगलवार को मंदिर कमेटी एवं ग्रामीणों के तत्वाधान में एक दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया गया। मेले के दौरान भगवान श्री देवनारायण की दिव्य ज्योति व धवज की डीजे के साथ गांव में शोभायात्रा निकाली गई। देवनारायण मंदिर में दर्शन के लिए दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर कमेटी की तरफ से मेले में चाट पकोड़े ,मिठाई आइसक्रीम व मणिहारियों की दुकानें लगाई गई।जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने घरेलू सामग्रियों की जमकर खरीदारी की तो बच्चों ने झूले चकरी का तो लोगों ने चाट पकोड़े के आनंद के साथ मेले का लुत्फ उठाया। मेले के उपलक्ष में सोमवार को विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें भजन कलाकारों ने अपने भजनों की प्रस्तुत किया दी।