राजस्थान जन मंच संगठन ने सुलभ शौचालय में महिलाओं से पैसे वसूलने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 17 अक्टूबर भीलवाड़ा शहर के रोडवेज बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन स्थित सुलभ शौचालय में महिलाओं से यूरिन करने के नाम पर रुपए वसूलने का राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने जबरदस्त आक्रोश व्यक्त कर विरोध प्रकट किया है और इसकी शिकायत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर की है साथ ही भीलवाड़ा पधारे राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से भी इस की शिकायत कर तुरंत कार्रवाई के लिए आग्रह किया है
राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा कि आधी आबादी महिलाओं की है और महिला सशक्तिकरण की ओर सरकार द्वारा प्रयास लगातार किया जा रहा है ऐसे में महिलाओं से सुलभ शौचालय में यूरिन करने के पैसे लेना सरासर गलत है और सुलभ शौचालय की स्थिति अत्यंत दयनीय , सड़ांध और दुर्गध आ रही थी जो पूर्णतया गलत है
तुरंत सुलभ शौचालय की जांच होनी चाहिए और महिलाओं युवतियों से पैसा लेना बंद करना चाहिए