हुरड़ा विधालय में पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरडा में 21वी सदी में शिक्षा व सूचना कौशल (शीर्षक) के रचनात्मक संबंधी गतिविधि में 1 काव्य रचना प्रतियोगिता, 2 गणित एवं विज्ञान मेले में पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के मॉडल ,पोस्टर की प्रदर्शनी कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा ने की तथा मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग रहे। कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता सरिता बैरवा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा व मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने इस संदेश से की की विद्यार्थी जीवन में रचनात्मक का क्या महत्व है इस प्रतियोगिता के द्वारा विभिन्न मॉडल व काव्य रचना के माध्यम से विद्यार्थी अपनी कल्पना शक्ति को मूर्त रूप देने में सक्षम बना पाएंगे । कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि विज्ञान व गणित प्रदर्शिनी में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान धीरज रैगर, द्वितीय स्थान अमरीन बानो ने प्राप्त किया तथा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान श्याम सुंदर प्रजापत, द्वितीय स्थान फैजान ने प्राप्त किया । काव्य रचना प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सह प्रभारी प्राध्यापक दीक्षा सिंघल , विजय सिंह सोलेत, गगन गौड, रतन देवी बिश्नोई, अक्षत गुप्ता , कुलदीप सिंह दिवाकर, रामगोपाल गुर्जर, हिम्मत सिंह कानावत, महादेव गिरी ,बृजेश शर्मा, राजेंद्र वर्मा, रामकन्या पाराशर सहित मौजूद थे ।
हुरड़ा विधालय में पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई।
Leave a comment
Leave a comment