*पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी का भाजपाइयों ने किया स्वागत*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 19 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के भीलवाड़ा आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं सांसद दामोदर अग्रवाल के सानिध्य में स्थानीय सर्किट हाउस में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि सांसद सीपी जोशी अल्प प्रवास पर भीलवाड़ा पहुंचे थे। उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात की एवं संगठनात्मक जानकारी ली। साथ ही सदस्यता अभियान में भीलवाड़ा जिले के प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहने की जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा एवं संपूर्ण जिला संगठन को बधाई दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सदस्यता अभियान प्रदेश सह संयोजक शक्ति सिंह कालियास, वरिष्ठ नेता रूपलाल जाट, जिला महामंत्री भगवतीप्रसाद जोशी, जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, बाबूलाल आचार्य, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, अध्यक्षीय प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंघीवाल, नंदलाल गुर्जर, सज्जन सुथार, दीपक पांडे, यशोवर्धन सेन, सीपी जोशी, मनीष जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।