वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान की बैठक आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
वैष्णव बैरागी सेवा संस्था विजयनगर की बैठक श्री गांधी उद्यान में आयोजित की गई। जिसमें वैष्णव समाज हित में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं दीपावली स्नेह मिलन आयोजित करने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सेवा संस्थान अध्यक्ष राधेश्याम राजाराम वैष्णव, रामचरण वैष्णव ,
बछराज वैष्णव , पार्षद
मनीष वैष्णव ,
ओम वैष्णव संगरिया ,
महावीर वैष्णव , दीपक वैष्णव ,
राजेश वैष्णव, ललित कुमार वैष्णव , डॉक्टर
विजय कुमार वैष्णव, देवीलाल वैष्णव, किशन वैष्णव ,
जगदीश वैष्णव ,टीकम वैष्णव गरवर, पत्रकार रामकिशन वैष्णव सहित मौजूद थे।
वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान की बैठक आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment