सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखकर अपने पति की लम्बी उम्र की कामना की।
महावीर वैष्णव महुआ
कस्बे सहित क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं ने अपने अपने पति की लम्बी उम्र के लिए रविवार को करवा चौथ माता का व्रत रखकर चौथ माता की पूजा अर्चना की। सभी सुहागिन महिलाओं ने दिनभर व्रत रखकर शाम को करवा माता की पूजा अर्चना की एवं कथा श्रवण की तथा चन्द्रमा के दर्शन कर अर्ध देकर पति की पूजा कर व्रत खोला गया।
चंद्रकला महावर ने बताया कि करवा चौथ पर करवा माता,चंद्रमा और गणेश भगवान की पूजा की जाती है।.इस दिन चांद को अर्घ्य दिए बिना व्रत और पूजा अधूरी मानी जाती है ।करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे बड़ा त्योहार है,धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को विधिपूर्वक करने से विवाहित महिलाओं के पति को अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है और साथ ही पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है।