*2 नवम्बर को खोली जायेगी अरवड़ बांध बायीं मुख्य नहर*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
अरवड़ @- s.n.tailor अरवड़ बांध निम्नांकित मध्यम सिंचाई परियोजना अरवड़ बांध की जल वितरण कमेटी की बैठक गुरुवार को सुबह11 बजे अरवड़ बांध के डाकबंगले पर शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता मे आयोजित हुई ! अरवड़ बांध से रबी फसल की सिचाई के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा जल वितरण की बैठक कर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बांध में उपलब्ध पानी को रबी सिचाई हेतु बांध की बायीं मुख्य नहर 2 नवम्बर को सुबह सवा आठ बजे खोली जायेगी जो लगातार शून्य गेज तक चलती रहेगी और दायी मुख्य नहर 9 नवंबर को सुबह सवा आठ बजे खोली जायेगी।