एलपीजी आईडी जन आधार में राशन डीलर के यहाँ जुड़वाने के लिए उपभोक्ताओं को डिलीवरी मैन प्रेरित करेंगे
*मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय परएलपीजी आईडी जन आधार में राशन डीलर के यहाँ जुड़वाने के लिए उपभोक्ताओं को डिलीवरी मैन प्रेरित करेंगे जानकारी के अनुसार राजेश सोलंकी ने बताया कि एलपीजी की आईडी के संबंध में शाहपुरा गैस डिस्ट्रीब्यूटर ठाकुर बाबा भारत गैस के डिलीवरी मेंन मैकेनिक की मीटिंग रखी गई जिसमे सभी उपभोक्ताओ का सेफ्टी चेक करना ई केवाईसी एव उपभोक्ता की सुरक्षा होज 5 वर्ष के अधिक हो गई उन्हें बदलना एवं 190/- की जगह 150/- में सुरक्षा होजदेना डिलीवरी मेन को रिफ़िल देते समय सिलेंडर का लिकेज चेक करना वजन करके ही उपभोक्ता को संतुष्ट कर कर देना सेफ्टी चेक के लिए ग्राहक से सत्यापन कोड लेना एवं रिफिल डिलीवरी देते वक्त डिलीवरी सत्यापन कोड लेना अनिवार्य बताया गयाउज्जवला गैस कनेक्शन एव खाध सुरक्षा से जुड़े उपभोक्ताओ को अपना एलपीजी आईडी जन आधार में राशन डीलर के यहाँ जुड़वाने के लिए जानकारी देने के लिए भी डिलीवरी मेन को कहा गया की जो ज़्यादा से ज़्यादा उपभोक्ताओ को इसके लिए प्रेरित करे जिससे उन्हें खाते में सब्सिडी नियमित रूप से उनके बैंक खाते में जा सके