मेवाडा कलाल समाज विकास समिति ने मनाया आराध्य देव सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान का जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
मेवाडा कलाल समाज भीलवाड़ा-अजमेर-टोंक परिक्षेत्र द्वारा प्रधान कार्यालय कलाल समाज छात्रावास परिसर बडला रोड, गुलाबपुरा में समाज के आराध्य देव श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान के जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संस्था अध्यक्ष जसराज मेवाडा-भीलवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजन हुआ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. तेजराज मेवाड़ा भीलवाड़ा,डॉ.हेमंत सुवालका-भीलवाड़ा,संरक्षक भंवर लाल मेवाड़ा चांपानेरी,बलवीर मेवाडा धूणी,मुख्य सचिव रणजीत मेवाड़ा-गुलाबपुरा ने सहस्त्रबाहु अर्जुन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष 11 थाल में दीपक प्रज्वलित कर गुलाब व पुष्प अर्पित किए। समाज के प्रबुद्धजन रामस्वरूप मेवाड़ा विजयनगर,एडवोकेट धीरज मालवीय विजयनगर,श्रीराम मेवाड़ा विजयनगर,संस्था उपाध्यक्ष मांगीलाल मेवाड़ा-भिनाय, सत्यनारायण मेवाड़ा चांपानेरी,ओमप्रकाश मेवाड़ा-विजयनगर,सत्यनारायण मेवाड़ा-भीलवाड़ा,महावीर मेवाड़ा-आसींद , महावीर मेवाड़ा राताकोट,भीलवाड़ा महिला जिलाध्यक्षा मधु कलवार,अजमेर युवा जिलाध्यक्षा हेमलता मेवाड़ा विजयनगर,भीलवाड़ा युवा जिलाध्यक्ष चांदमल मेवाड़ा,अजमेर युवा जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद मेवाड़ा,पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप मेवाड़ा,प्रीतम मेवाड़ा,अखिल भारतीय युवा महासभा उपाध्यक्ष योगेश मेवाड़ा-विजयनगर,कार्यकारी सदस्य महावीर मेवाड़ा बडला,चंद्रशेखर मेवाडा हुरडा, एडवोकेट पियूष मेवाड़ा,विकास मेवाड़ा,भंवरलाल मेवाड़ा हूरडा,कैलाश मेवाड़ा धूणी समाज बंधुओ मातृशक्ति सहित ने भगवान् की महाआरती की गई। दिनेश मेवाड़ा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए समाज के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा कविता,नृत्य गाने आदि की अनेक प्रस्तुतियां दी गई। युवा मोर्चा भीलवाड़ा के मुख्य सचिव महेंद्र मेवाड़ा ने अपने आराध्य देव सहस्त्रबाहु अर्जुन जी का संक्षिप्त वृतांत सुनाया। कार्यक्रम में समाज को गौरवान्वित करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जिन्होंने खेल,शिक्षा,राजकीय नियुक्तियां आदि में अव्वल स्थान लाने वालों की हौसला अफजाई हेतु दुपट्टा ओढ़ाकर स्मृति-चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर समाजबंधुओं द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
मुख्य कार्यकारिणी पदाधिकारी द्वारा नवनियुक्त अजमेर भीलवाड़ा की युवा मोर्चा व महिला मंडल की दोनों टीमों के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों का,आयोजन के भामाशाहों,मुख्य अतिथियों का दुपट्टा,मोमेंटो,प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन रघुनाथ मेवाड़ा बरसनी,मांगीलाल मेवाड़ा शंभूगढ़, रमेश मेवाड़ा अजमेर,पीरूलाल मेवाड़ा भीलवाड़ा,बनवारी मेवाड़ा भीलवाड़ा, ओमप्रकाश, शिवप्रकाश मालवीय जालिया ,कन्हैया लाल मेवाड़ा गागेड़ा, हरिओम मेवाड़ा हुरड़ा,शंकर लाल मेवाड़ा शंभूगढ़,सचिन मेवाड़ा विजयनगर,सुशील मेवाड़ा देवलिया,शेखर मेवाड़ा भिनाय,राजेश मेवाड़ा मेहरूकला, दुर्गेश मेवाड़ा राज्यास,शिवराज मेवाड़ा चांपानेरी,हेमराज मेवाड़ा गुलाबपुरा आदि सैकड़ो मातृशक्ति बालक-बालिकाएं एवं समाज जन मौजूद थे।
मेवाडा कलाल समाज विकास समिति ने मनाया आराध्य देव सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान का जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment