*शाहपुरा के मो. रज़ा खान का राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में चयन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा निवासी मोहम्मद रज़ा खान पुत्र शब्बीर हुसैन खाँ कायमखानी का 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में राजस्थान की 17 वर्षीय छात्र बास्केटबॉल टीम के लिए चयन हुआ है, ये प्रतियोगिता दिनांक 18.11.24 से छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित होगी जिसके लिए 12 नवम्बर से अमर शहीद सागरमल गोपा रा उ मा वि, जैसलमेर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा ।
मो. रज़ा खान विगत 2 वर्षों से जैसलमेर बास्केटबॉल अकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं और 17 वर्ष आयु वर्ग में राजस्थान के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं और अमर शहीद सागरमल गोपा रा उ मा विद्यालय जैसलमेर की कक्षा 11 में अध्ययनरत है, मोहम्मद रज़ा के अंडर 17 की राजस्थान स्कूल बास्केटबॉल टीम में चयन होने पर उनके परिवार और मोहल्ले में हर्ष का माहौल है।