बार एसोसिएशन के निष्पक्ष चुनाव सम्पादित करवाना हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी-अध्यक्ष शर्मा ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के निवर्तमान अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा तथा महासचिव सुशील पूजारी ने पत्र जारी कर राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन,जयपुर के वार्षिक चुनाव 13 दिसंबर 2024 (शुक्रवार) को निर्धारित करने की सुचना जारी करते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में 3 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन करते हुए राजेश कर्नल अधिवक्ता,राजीव शर्मा अधिवक्ता तथा गजेंद्र सिंह राठौड़ अधिवक्ता को नियुक्त किया है।महासचिव सुशील पूजारी ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की डीबी द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय की अनुपालना में वन वोट वन बार के निर्देश जारी करते हुए दिसंबर के दूसरे शुक्रवार को चुनाव करवाए जाने के निर्देश दिए थे जिसकी पालना में चुनाव करवाने के लिए तीन सदस्यों को चुनाव संचालन समिति का पदाधिकारी नियुक्त किया गया है जो आगे की कार्यवाही उक्त चुनाव संचालन समिति के निर्देशों से की जाएगी।वहीं चुनाव संचालन समिति की घोषणा होने के बाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने संचालन समिति के पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनायें दी तथा माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। संचालन समिति ने 11 अतिरिक्त चुनाव अधिकारी,29 उप चुनाव अधिकारी तथा 28 सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किये है। संचालन समिति ने एडवोकेट विनोद गोयल,विष्णु कुमार शर्मा,श्रुति पारीक,सतीश शर्मा,नलिन नारायण,धीरज कुमार त्रिपाठी, रामप्रताप सैनी,शिशुपाल जाट,मनोज आहुजा,करतार सिंह फौजदार, रामरख शर्मा को अतिरिक्त चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी दी है, वहीं एडवोकेट रामावतार वर्मा,नीरज जोशी,सुरेश कुमार खेदड़,रामबाबू शर्मा,दीनदयाल शर्मा,मुकेश कुमार श्योरान,राकेश सिंह जादौन, लक्ष्मीकान्त शर्मा मालपुरा,निर्मल शर्मा,विजय यादव,आशीष शर्मा,महेन्द्र प्रताप सिंह,सियाराम शर्मा,निधि खण्डेलवाल,मनीष शर्मा,नरेन्द्र सिंह शेखावत,अमित रतनावत,संदीप कुमार माहेश्वरी, अन्जनी कुमार शर्मा,प्रशान्त मिश्रा, खेमसिंह राजावत,राजवीर गुर्जर, भूपेन्द्र कुमार शर्मा,पुनित सिंघवी, अनिरूद्ध माथुर,खेमचन्द शर्मा,धर्मेन्द्र जोशी,मनोज कुमार शर्मा,देवेन्द्र सिंह कानावत को उप चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी से नवाजा है।इसके साथ ही संचालन समिति ने सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में एडवोकेट निशा शर्मा,श्याम बिहारी गौतम, अरविन्द चावला, जयसिंह राठौड़, अनिकेत शर्मा,मनोज कुमार दीक्षित, हेमन्त सिंह शेखावत,जितेन्द्र सैनी, गजवीर सिंह राजावत,शम्शुल आरफिल,अंकित भाटी,दीपेन्द्र सिंह निर्वाण,संदीप सिंह तंवर,नवदीप सिंह सौरान,विवेक ढाका,गणेश चौधरी, अरूण शर्मा,किशन मीणा,राहुल मंगल,अंकुर सिंह तोमर,वेदप्रकाश त्रिपाठी,नसिरूद्दीन,विवेक जोशी, तुषार पँवार,अर्जुन सिंह बाजिया, तन्मय शर्मा,भावना शर्मा,ज्योति कँवर चौहान को जिम्मेदारी दी है। संचालन समिति का किया अभिनन्दन-संचालन समिति के पदाधिकारी एडवोकेट राजेश कर्नल, राजीव जोशी व गजेंद्र सिंह राठौड़ का हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यालय में अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा,महासचिव सुशील पुजारी के सानिध्य में टीम के द्वारा माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया इसके साथ ही चुनाव से सम्बंधित सम्पूर्ण जिम्मेदारी संचालन समिति को सौंप दी गई। संचालन समिति ने मीटिंग का आयोजन कर एक दूसरे का परिचय लिया वहीं संचालन समिति के पदाधिकारियों ने अपनी नई टीम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें निष्पक्ष व पारदर्शिता से चुनाव करवाने की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है जिसका सभी को ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से निभाना हम सबकी जिम्मेदारी है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आचार संहिता की सख़्ती से पालना करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन करने के लिए ही हमें यह नियुक्ति मिली है।वहीं इस मौक़े पर अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि निष्पक्षता और पारदर्शिता से चुनाव करवाने की हमारी जिम्मेदारी है इसलिये हमने योग्य व्यक्तियों का चयन कर उन्हें ये जिम्मेदारी दी है ताकि हम अपने महान उद्देश्यो को प्राप्त कर सकें। उन्होंने संचालन समिति की नई टीम के अधिवक्ता साथियों को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई व शुभकामनायें भी दी।
बार एसोसिएशन के निष्पक्ष चुनाव सम्पादित करवाना हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी-अध्यक्ष शर्मा ।
Leave a comment
Leave a comment