राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) का जिला सम्मेलन एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले का संयुक्त जिला सम्मेलन व स्नहे-मिलन समारोह का आयोजन पंचायत समिति प्रधान कृष्णा सिंह राठौड के मुख्य अतिथि व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज जीएल यादव व शिक्षाविद् शंकर सिंह राणावत के विशिष्ट आतिथ्य में श्री गाँधी विद्यालय में शनिवार को को आयोजित हुआ । मुख्य अतिथि राठौड ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है एक साधारण शिक्षक ने चंद्रगुप्त को चक्रवर्ती सम्राट बना दिया। आज के परिवेश में सामूहिक हितो के लिए संगठन बहुत जरूरी है। संगठन में ही शक्ति है। शिक्षक सम्मेलन में मुख्यवक्ता सेवानिवृत्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बद्रीनारायण मिश्रा ने शिक्षा/ शिक्षक/शिक्षार्थी और अभिभावक की बदलते दौर में क्या भूमिका हो सकती है इस विषय पर एक वार्ता में कहा कि शिक्षक सदैव सम्माननीय रहा है और रहेगा । सभा अध्यक्ष गोपाल लाल टेलर व जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा सत्यनारायण अग्रवाल, जिला मंत्री विष्णु शर्मा,
जिला अध्यक्ष शाहपुरा गोपाल कुमावत, जिला मंत्री अख्तियार अली, कवियत्री चंदा पाराशर, शिक्षा विद् शंकर सिंह राणावत, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज जी एल यादव ने संबोधित किया । उद्घाटन सत्र के उपरांत नई शिक्षा नीति , स्थानांतरण नीति संगठनात्मक मुद्दों एवं आंदोलन के कार्यक्रम पर विस्तृत विचार विमर्श कर प्रतिवेदन राज्य सरकार को भेजने का निर्णय किया गया। जिला अध्यक्ष शाहपुरा गोपाल लाल कुमावत ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री शाहपुरा अखत्यारअली ने किया।
राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) का जिला सम्मेलन एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित। =====
Leave a comment
Leave a comment