नागरिकता कौशल संवैधानिक मूल्य व भारत का ज्ञान प्रभाग, कानून के शासन के प्रति सम्मान विषय पर संगोष्ठी आयोजित।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरड़ा में नागरिकता कौशल संवैधानिक मूल्य एवं भारत का ज्ञान प्रभाग द्वारा कानून के शासन के प्रति सम्मान विषय पर वार्ताकार पुलिस सहायक थानाधिकारी गुलाबपुरा मदनलाल ने विद्यार्थियों को बाल अपराध एवं बाल मजदूरी संरक्षण अधिनियम एवं उसके सजा के प्रावधानों साइबर अपराध एवं उसकी सतर्कता के बारे में विशेष जानकारी दी एवं आलोचनात्मक सोच समानता के प्रेरणादायी सत्र में विशेषज्ञ सुश्री निशिता शर्मा L.L.B ने देश की आईपीसी की धारा एवं सीआरपीसी की विभिन्न धारा एवं प्रावधान एवं छात्रों को एलएलबी के करियर का मार्गदर्शन दिया एवं इसी सत्र में सुश्री नेहा शर्मा M.S.C.I.T ने विद्यार्थियों को आईटी के क्षेत्र में करियर एवं साइबर अपराध की डिजिटल इंडिया एवं कैशलेस इंडिया के बारे में विशेष वार्ता दी उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री विजय सिंह सोलेत (प्राध्यापक) एवं महबूब मंसूरी वरिष्ठ अध्यापक के द्वारा किया गया l कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती ममता काबरा, राजेंद्र कुमार वर्मा (वरिष्ठ अध्यापक) श्रीमती संतोष लक्षकार ने अपना योगदान दिया एवम आयोजन को सफल बनाया। अक्षत गुप्ता ,राम गोपाल गुर्जर ,हेमंत चौधरी, सुश्री हर्षित गुप्ता (प्राध्यापक), सुश्री दीक्षा सिंघल( प्राध्यापक) मौजूद रहे संस्था प्रधान नंदकिशोर शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में लगभग 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
नागरिकता कौशल संवैधानिक मूल्य व भारत का ज्ञान प्रभाग, कानून के शासन के प्रति सम्मान विषय पर संगोष्ठी आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment