राजस्थान इंटक यूनियन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन द्वारा श्रमिकों के हितों के कार्यों की जानकारी दी।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान इंटक यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संगठन द्वारा श्रमिकों के हितों में किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। राजस्थान इंटक यूनियन के खारी ग्राम अध्यक्ष व महामंत्री टेक्सटाइल श्रमिक फेडरेशन मोहम्मद इलियास व जिला इंटक यूनियन अध्यक्ष दीपक व्यास ने कहा कि क्षेत्र में औद्योगिक इकाइया बंद पड़ी है । जिसमें गुलाबपुरा में सहकारिता क्षेत्र की स्पिनफेड मिल बंद पड़ी है उसे चालू करने की मांग उठाते हुए कहा कि मिल चालू होने पर क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसके लिए इंटक यूनियन हर प्रयास में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है। टेक्स टाइल्स श्रमिक फैडरेशन महामंत्री मोहम्मद इलियास ने कहा कि श्रमिकों के हितों के लिए इंटक संगठन पूरी तरह सक्रियता से कार्य कर रहा है । आरएसडब्ल्यूएम में 51 वर्षों से इंटक यूनियन मान्यता प्राप्त होकर श्रमिकों के हितों के लिए कार्य कर रही है। इंटक यूनियन के जिला अध्यक्ष दीपक व्यास ने कहा कि टेक्सटाइल में श्रमिकों का वेतन बढ़े इसके लिए मांग कर रखी है उन्होंने कहा कि श्रमिक नीति के चलते श्रमिकों के नियमों में बदलाव किए गए । इंटक यूनियन वेतन बढ़ाने की मांग कर रही है। श्रमिकों के कानून में भी अभी बदलाव हुए उनके चलते भी श्रमिकों का वेतन बढ़ पा रहा है। इसके लिए यूनियन स्तर पर हम ऊपर तक आगे तक मांग कर रहे हैं। क्षेत्र में टेक्सटाइल यूनियन एल एन जे की आरएसडब्ल्यूएम एक ऐसी यूनिट बची है जो संचालित हो रही है जिससे रोजगार व क्षेत्र में व्यापार बढ़े। गुलाबपुरा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद भी पिछले सालों में बड़ी-बड़ी यूनिट बंद हो जाने से क्षेत्र के लोगों के रोजगार के अवसर कम हो गए हैं। कुछ लोग अशांति चाहते हैं। राष्ट्रीय मिल मजदूर संघ इंटक औद्योगिक शांति के पक्षधर रही है तथा श्रमिकों के हितों के लिए संघर्ष करने में भी पीछे नहीं है। इस अवसर पर राष्ट्रीय मिल मजदूर संघ इंटक अध्यक्ष रामदेव खारोल ने भी क्षेत्र में इंटक यूनियन के द्बारा श्रमिकों के हितों में किए प्रयासों की जानकारी दी।इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्षद महावीर लड्ढ़ा, जिला इंटक महामंत्री कानसिंह चूंडावत, खारीग्राम यूनिट वरिष्ठ उपाध्यक्ष केसरसिंह, महामंत्री किशनसिंह मौजूद थे।
राजस्थान इंटक यूनियन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन द्वारा श्रमिकों के हितों के कार्यों की जानकारी दी।
Leave a comment
Leave a comment