वृंदावन धाम की कथावाचक साध्वी सुहरदीय गिरी का किया स्वागत , कलश यात्रा आज
बिजोलिया : नेशनल हाईवे 27 स्थित श्री जी रिसोर्ट पर 19 नवंबर से आयोजित हो रही सात दिवसीय भागवत कथा के कार्यक्रम को लेकर रविवार को वृंदावन धाम की कथावाचक साध्वी सुहरदीय गिरी जी का स्वागत किया गया । कार्यक्रम कस्बा निवासी ऋतुराज पांडे एवं परिवारजनों द्वारा किया जा रहा है । 19 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा । सोमवार को कस्बे के चारभुजा नाथ मंदिर से सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी । कथा कार्यक्रम में भाजपा के चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी , भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ,मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल , बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा एवं शिक्षाविद भंवर त्रिपाठी शिरकत करेंगे ।