सेवादल ने उद्यान में महात्मा गांधी , नेहरू, राजीव गांधी की खंडित प्रतिमाओ को बदलने हेतु ईओ को ज्ञापन सौंपा।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कांग्रेस सेवादल ने बिजयनगर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर पालिका उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ,पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू व स्व.राजीव गांधी की खंडित प्रतिमा को बदलने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि पूर्व में असामाजिक तत्वो द्वारा नगर पालिका गांधी उद्यान में तीनों महापुरुषों की प्रतिमाओ को खंडित कर दिया गया है जिन्हें शीघ्र तीनों महापुरुषों की मूर्तियां नई बनवाकर लगाई जाए और छत की व्यवस्था भी की जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मसूदा विधानसभा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रामलाल नंगवाडा,कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष विपुल सोमानी,शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष इकबाल हुसैन,सम्पत राज बाबेल,सुरेन्द्र कावड़िया,गोपाल सिंह चौहान,महावीर नाबेडा, पार्षद दुलीचंद बैरवा, राजेंद्र गुर्जर, अमित जोशी,लादू लाल भील, पुर्व पार्षद गुरु भेज सिंह टुटेजा,हरीश शर्मा व भवानी तिवाड़ी,महावीर पांचाल ,अजय अग्रवाल ,कैलाश आरजिया,सद्वीक शाह अनिल वर्मा , सुभाष अजमेरा आदि मौजूद थे।
सेवादल ने उद्यान में महात्मा गांधी , नेहरू, राजीव गांधी की खंडित प्रतिमाओ को बदलने हेतु ईओ को ज्ञापन सौंपा।
Leave a comment
Leave a comment