*पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में रानी लक्ष्मी बाई जयंती मनाई गई।*
*केकडी 20 नवंबर(पवन राठी)*
*पटेल आदर्श उच्च माध्यमिक विद्या निकेतन में मंगलवार को झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जयंती मनाई गई।*
*प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिभावक रामप्रसाद बैरवा व्यवसायी गांव सवाईपुरा व बालिका विभाग प्रभारी गीता प्रजापति ने रानी लक्ष्मी बाई के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।*
*इस अवसर पर आचार्या पार्वती साहू ने लक्ष्मी बाई का जीवन परिचय बताया व कहा कि इनका विवाह चौदह वर्ष की आयु में झांसी के राजा गंगाधर राव से हुआ और विवाह के उपरांत झांसी की रानी के नाम से प्रसिद्ध हुई। इन्होंने कभी भी अंग्रेजों की हुकूमत को स्वीकार नहीं किया व गोद निषेध नीति का विरोध कर दामोदर राव को गोद लिया तथा अपनी झांसी अंग्रेजों को देने से इनकार कर दिया। लक्ष्मी बाई बचपन से ही युद्ध कला में निपुण थी। अंतिम में अपने बौद्धिक में ‘ चमक उठी सन सतावन में वह तलवार पुरानी थी ‘ कविता सुनाई। कार्यक्रम में अजय मेवाड़ा, रोहित कुमावत,रोहित मीणा, रूद्र शर्मा, आदित्य सैनी, वेदिका शर्मा, लक्षिता सेन, हर्षिता कुमावत,भूमि शर्मा ने अपने विचार प्रकट किए तथा प्राची जैन,साक्षी धाकड़ ने अंग्रेजी भाषा व सनिका सुले ने मराठी भाषा में रानी लक्ष्मी बाई के जीवन के बारे में बताया। बहिन रिमझिम सिकलीगर ने झांसी की रानी का अभिनय किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही बालिका विभाग प्रभारी गीता प्रजापति ने बताया कि झांसी की रानी ने 1857 की क्रांति में अपना अमूल्य योगदान दिया। रानी लक्ष्मी बाई ने अंग्रेजों के झांसी के किले में प्रवेश करने पर भी नहीं डरी ओर अंग्रेजों का सामना किया। कार्यक्रम के अंतिम में अथिति अभिभावक रामप्रसाद बैरवा ने बताया कि हमें अपने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए व विद्यालय की वंदना सभा व अनुशासन के बारे में बताया। विद्यालय में आमंत्रित करने पर विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्या अनीता शर्मा ने किया।*
*पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में रानी लक्ष्मी बाई जयंती मनाई गई।*
Leave a comment
Leave a comment