एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण में 30 महिलाओं ने भाग लिया।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ क्षेत्र के दयालपुरा ग्राम पंचायत के सालमपुरा ( तिंदूड़ी ) गांव में शुक्रवार को राज्य सरकार योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक महिला प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। जिसमें करीबन 30 महिला कृषकों ने भाग लिया ।प्रशिक्षण में सहायक कृषि अधिकारी महुआ दिलबर बलाई द्वारा रबी की फसलों में बीज उपचार रोग व कीट प्रबंधन की जानकारी दी। वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक मोडू लाल धाकड़ द्वारा जैविक खेती व जैविक कीटनाशक की जानकारी दी स्थानीय वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक महावीर वैष्णव द्वारा रबी की फसलों में रोग व कीट प्रबंधन व सभी फसलों में सिंचाई प्रबंधन तथा विभागिय अनुदानित योजनाओं, गोवर्धन जैविक उर्वरक वर्मी कंपोस्ट इकाई के अनुदान की जानकारी दी।